Abki Baar Kiski Sarkar

लोकसभ चुनाव २०१९ कांग्रेस ने १८ उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की तेलंगाना से ८ असम से ५

Lok Sabha Elections 2019 Congress released the third list of 18 candidates 8 from Telangana and 5 from Assam

लोकसभ चुनाव २०१९ के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। इस सूचि असम से ५ , तेलंगाना से ८, मेघालय से २ और सिक्किम नागालैंड और उत्तर प्रदेश से १-१ उम्मीदवारों के नाम है।

असम के सिलचर से महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद सुष्मिता देव को दोबारा टिकट दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पर पार्टी से विश्वाश किया है वहीं मेघालय के तुरा से पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके डॉ. मुकुल संगमा को और असम के कालियाबोर से पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव को प्रत्याशी बनाया गया है।
निचे देखे पूरी लिस्ट

देखे असम से कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

लाेकसभा क्षेत्र प्रत्याशी
सिलचर सुष्मिता देव
कालियाबोर गौरव गोगोई
जोरहट सुशांता बोरगोहन
डिब्रूगढ़ पबन सिंह घाटोबर
करीमगंज (सुरक्षित) स्वरूप दास

कांग्रेस की पहली लिस्ट यहाँ देखे

देखे तेलंगाना से कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

लाेकसभा क्षेत्र प्रत्याशी
अदिलाबाद (सुरक्षित) रमेश राठौर
पेड्‌डापल्ले (सुरक्षित) ए. चंद्रशेखर
करीमनगर पूनम प्रभाकर
जहीराबाद के मदन मोहन राव
मेडक गली अनिल कुमार
मलकाज गिरि ए. रेवानाथ रेड्‌डी
चेवेल्ला विश्वेश्वर रेड्‌डी
महबूबाबाद (सुरक्षित) पोरिका बलराम नाइक

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट यहाँ देखे

देखे मेघालय से कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

लाेकसभा क्षेत्र प्रत्याशी
शिलांग (सुरक्षित) विन्सेंट एच. पाला
तुरा (सुरक्षित) डॉ. मुकुल संगमा

देखे नागालैंड से कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

लाेकसभा क्षेत्र प्रत्याशी
नागालैंड केएल चिशी

देखे सिक्किम से कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

लाेकसभा क्षेत्र प्रत्याशी
सिक्किम भरत बसनेट

देखे उत्तर प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूचि

लाेकसभा क्षेत्र प्रत्याशी
बाराबंकी तनुज पुनिया